Posts

Showing posts from December, 2019

दरख्वास्त

बस एक ही दरख्वास्त है - हैवानियत के मसिहे को जहां कहीं भी देखें , गर्म तेल में तब तक पकाएं जब तक उसकी रूह उसका साथ न छोड़ दे! और  सरकार का कोई भी व्यक्ति बीच में दखल न दे!! हमने government' का साथ आज तक दिया है पर ऐसा ही चलता रहा तो और नहीं!! हम कानून अपने हाथ में लेना जानते है!! और अपनी रक्षा खुद कर सकते है!! और जब हम अपनी लड़ाई खुद लड़ना शुरू कर देंगे तो ना जाने कितनों के सिर कलम हो जाएंगे!! गलत टिप्पणियां करने वालों से लेकर - चलती गाड़ियों से फोटो लेने वालों तक, बाथरूम में तांका झांकी करने वालों से लेकर -  अश्लील वीडियो बनाने वालों तक, अपने  रिश्तेदारों की बेटियों से अश्लील हरकतें करने वालों से लेकर - उनका बलात्कार करने वालों तक,  राह चलती लड़कियों के कपड़े खींचने वालों से लेकर - उनकी इज्जत तार तार करने वालों तक, दहेज के लिए प्रताड़ित करने वालों से लेकर - बहू बेटियों को आग लगाने वालों तक, कोई भी हमारे उस अवतार से बच नहीं पायेगा! अभी आपने हमारी एक झलक देखी है, मजबूर ना करें हमें हमारी दूसरी तरफ दिखाने के लिए!! अंतिम चेतावनी दे रहे हैं , रुद्र अवतार म...